नशे के खिलाफ अभियान चला रही युवाओं की टीम ने गुरुवार को सूचना पर जंक्शन के सेक्टर 12 में एक जने को प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बेचते पकड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उक्त शख्स को हिरासत में लेकर थाना ले गई। दीपू ठाकुर ने बताया कि उसे गुरुवार सुबह सूचना मिली कि कोई व्यक्ति सेक्टर 12, वार्ड 10 में अपने घर पर प्रतिबंधित नशीली टैपेंटाडोल टैबलेट बेच रहा है।