पांचपुला में बने लोअर गोई डेम के गेट अचानक खोल दिए। जिससे निचले हिस्सों में बसे कई किसानों की मोटर पंप पानी में डूब गई तो कई किसानों की मोटर पंप,केबल,वायर व पाइप तेज बहाव में बह गए। जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। किसानों की मोटर पंप नदी किनारे रखी हुई थी। देर रात में अचानक नदी में लबालब पानी आ गया है।