बोकारो:- बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के कोटा कॉलनी में एक मोबाइल फोन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। एलएच कॉलनी स्ट्रीट-1 के रहने वाले 24 वर्षीय रवि कुमार की चाकू से हत्या कर दी गई।घटना शुक्रवार को हुई, जब कोटा कॉलोनी निवासी अमन कुमार झा और रवि कुमार के बीच एक मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ। अमन ने एक तीसरे व्यक्ति का मोबाइल रवि से वापस दिलवाया था।