लखीमपुर खीरी जिले के मझगई थाना क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजू राव के नेतृत्व में मझगई पुलिस ने क्षेत्र के पतियां, बल्लीपुर, मुर्गहा, दौलतापुर, मुन्ना लाल पुरवा और हुलासी पुरवा में छापेमारी की। पुलिस की का इस कार्रवाई से अवैध शराब माफिया में हड़कंप मच गया है।