नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में डोलमार के पास लगातार बोल्डर व मलवा गिर रहा है।जिससे यह एक नया डेंजर जोन उभर रहा है।जिला प्रशासन ने इस स्थान पर 3 जे सी बी, मशीनें लगाई हैं।जो मलवा व बोल्डर गिरने पर उन्हें सड़क से हटा रही हैं।यहां पर वन वे सिस्टम के तहत वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है।अपर जिलाधिकारी विवेक राय सुबह से मौके पर मौजूद रहे।