सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठीकरिया के पास बाईक सवार को रोकककर दो बाईक सवार चार बदमाशों ने मारपीट कर 33 हजार रुपया लूट का मामला सामने आया हे। गुरुवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रार्थी परमेश्वर पिता रामचंद्र गोस्वामी निवासी छत्रसालपुर अनुसार इस मामले मे सदर थाने मे रिपोर्ट दी हे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे।