दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों के सर्पदंश के शिकार होने का मामला सामने आया। पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के बघाड़ु गांव की है। यहां 20 वर्षीय चंदन पुत्र कामेश्वर अपने खेत में खाद डाल रहा था। की झाड़ियों में छिपे एक विषैले सांप ने उसे काट लिया। दूसरी घटना रजखड़ गांव की है।