बारावफात व गणेश विसर्जन त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए अमेठी पुलिस ने कमर कस ली है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में बारावफात व गणेश विसर्जन पर निकलने वाले जुलूस व शोभा यात्रा को लेकर अमेठी पुलिस ने सुरक्षा व्यस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए है। त्यौहारों की सकुशल संपन्नता के दृष्टिगत आज चार सितम्बर गुरुवार को में एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने जानकारी दी।