केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने गुरुवार को माल रोड स्थित नवनिर्मित मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला का लोकार्पण किया। माल रोड पर बद्रेश्वर मंदिर के पास स्थित धर्मशाला को वर्ष 1991 में स्थापित किया गया था, लेकिन 2003 में जर्जर होने के कारण इसे ध्वस्त कर दिया गया था। लंबे समय तक बजट न होने के कारण पुनर्निर्माण रुका हुआ था।