धमतरी वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर राकेश तिवरी ने आज बताया कि गुरुर वन परिक्षेत्र से होते हुए एक दंतैल हाथी धमतरी वन परिक्षेत्र में आया है। जो अभी विश्रामपुर-तुमराबाहर के जंगल मे है। बताया कि हाथी ने करीब 10 खेतों में लगे धान फसल को रौंद के नुकसान पहुँचाया है। वही हाथी से सतर्क रहने ग्राम विश्रामपुर, मड़वापथरा, तुमराबहार सहित 19 गांवों में मुनादी कराई है।