भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में बजाज परिवार मुंबई के सौजन्य से गढ़ के पासल आई हॉस्पिटल, चूरू में आयोजित निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का सफल समापन हुआ। पूर्व सचिव पुनीत लाटा ने बताया शिविर में प्रान्त प्रतिनिधि निरंजन चोटिया व शिविर प्रभारी मदन सिंह राठौड़ के देखरेख में डॉ. सुरेश गुप्ता द्वारा रोगियों की आंखों की जांच कर फेको पदत्ति से ऑपरेशन किये।