मेढ़ स्वर्णकार समाज की शमशान भूमि पर बने अवैध पट्टे नगर परिषद ने निरस्त किए हैं। जानकारी के अनुसार नगर परिषद में नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 73 भी की शक्तियों का उपयोग करते हुए पिरु पुत्र जमालुद्दीन एवं सलीम पुत्र पीरु के नाम से जारी पट्टो को निरस्त कर दिया है।