मंदिर प्रभारी भैंरू गिरी गोस्वामी ने मंगलवार रात 10 बजे बताया कि सांवलिया सेठ मंदिर के दानपात्र की नौ चरणों में चली गिनती पूरी हो गई है। इस बार मंदिर को कुल 28 करोड़ 37 लाख 45 हजार 510 रुपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ। नकदी के साथ भक्तों ने 1835 ग्राम सोना और 143 किलो से अधिक चांदी भी भेंट की। पहले चरण से नौवें चरण तक हर गिनती में लाखों-करोड़ों का दान निकला। पूरी