बोकारो पुलिस ने सरकारी क्वार्टरों में हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बालीडीह सहित कई थाना क्षेत्रों में दर्ज करीब एक दर्जन मामलों की जांच की गई। गिरफ्तार अपराधियों से तीन लाख सात हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 51 ग्राम सोना और 21 किलो चांदी भी मिली है।