शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार ने डोभी के कुशा बीजा पंचायत के डीलर अर्जुन दास के दुकान की जांच दो दिन पूर्व किया। इस जांच में डीलर के पॉस मशीन में उपलब्ध अनाज के आलोक में गोदाम में अनाज की उपलब्धता देखा। जिसमें गेहूं साढ़े दस क्विंटल और चावल साढ़े छब्बीस क्विंटल कम पाया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधि कुमारी को उक्त डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आदेश