राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं को अब जन समर्थन मिलना शुरू हो गया है। आज शुक्रवार को देवीधुरा बाजार क्षेत्र में व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर छात्र नेताओं के साथ जोरदार नारेबाजी करते हुए उनकी मांगों को न्यायोचित बताया। साथ ही सरकार से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की आवाज उठाई है।