लांजी के कोटेश्वर मंदिर रोड़ पर मोटर सायकल और बुलेरो की आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिससे मोटर सायकल पर सवार 27 वर्षीय पतिराम पिता सुकलाल टेकाम गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसने दम तोड़ दिया जबकि बुलेरो चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया, इस सड़क हादसे में हुई युवक की मौत मामले में पुलिस ने मर्ग क्रमांक 74/24 कायम कर जांच में लिया है।