बालोतरा के आरएलपी की युवा नेता थान सिंह डोली ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर गुरुवार शाम 6:00 बजे मीडिया से बातचीत की। दरअसल डोली सहित रासायनिक पानी से प्रभावित गांवों को आज मुआवजा जारी किया गया है। थान सिंह की डोली और नागौर सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने रासायनिक पानी से प्रभावित गांवों के लिए आंदोलन किया था।