पराली न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता को भी नुकसान पहुंचाता है। इसे रोकने के लिए कई कदम उठाने की जरूरत है। इसके लिए उपायुक्त ने सभी उप मंडल अधिकारियों, कृषि विभाग, पंचायत विभाग और कई अन्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि हालांकि अभी फसल आने में समय है लेकिन हमें पहले से ही इसकी पुख्ता तैयारी करने की जरूरत है।