पंचायत समिति अरनोद के विकास अधिकारी राकेश निनामा ने सोमवार को बेड़मा जाजली ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान वे सीधे गांव की गलियों में पहुंचे और जाजली में निर्माणाधीन सीसी रोड का जायजा लिया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता एवं गति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद निनामा ने पंचायत भवन में बैठक आयोजित की।