तीज पर्व पे मां के साथ तालाब में स्नान करने के लिए बच्चे गए थे। जहां स्नान के दौरान पियूष कुमार 11 वर्षीय तालाब में डूबने लगा। उसको बचाने बहन 13 वर्षीय अंशिका गई वह भी तालाब में डूब गई भाई-बहन को डूबते देख 12 वर्षीय खुशबू बचाने के क्रम में व भी डूबने लगी स्थानीय लोग जब तक पहुंचे दो सगे भाई बहन की डूबने से मौत हो गई व एक अंशिका का इलाज अस्पताल में चल रहा है।