वीरवार को पशुपान मंत्री चंद्र कुमार ने कोटला, नियांगल, सोलधा भाली पंचायत का दौरा किया और भारी बरसात व भूस्खलन से हुए नुकसान का मौके पर जाके जायजा भी लिया।।इस मौके पर उन्होंने प्रभावित परिवारों से जाके मुलाकात भी की।ओर उनकी समस्याओं को भी सुना।इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस कठिन परिस्थिति में आपदा प्रभावित लोगे के साथ है।