गाजियाबाद में ट्रांस हिंडन इलाके के सभी थाना पुलिस ने 'एंटी चीयर्स अभियान' चलाया है। इस दौरान शराब के ठेकों के आसपास व सड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों, ठेली-टपरी, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान 218 लोगों के विरुद्ध 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई हुई और 1204 वाहनों के एमवी एक्ट के चालान किए गए।