भाजपा के वरिष्ठ नेता और डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने शनिवार दोपहर 2:00 बजे पिथौरागढ़ स्थित अपने आवास में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि सरकार ने अयोग्य लोगों को दायित्वधारी बनाया है, उन्होंने कहा कि दायित्वधारी उनके विधानसभा क्षेत्र में दखल दे रहे हैं और जनता के कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को तुरंत हटाने की मांग की।