दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े 7 बजे एक 14 वर्षीय छात्र प्रिंस कुमार पुत्र संतोष मौर्य को घर लौटते समय एक विषैले सर्प के डस लिया। सर्पदंश के बाद किशोर की हालत बिगड़ने लगी और वह चिल्लाने लगा। चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे।