सिंहेश्वर महाशिवरात्रि मेला में सर्कस आने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है. बताया गया कि देवाधिदेव महादेव की नगरी में महाशिवरात्रि के मौके पर लगाए जाने वाले मेला में अब सर्कस भी आ चुका है. रोलेक्स सर्कस का विधिवत उद्घाटन मेला जिला नजारत उप समाहर्ता राहुल कुमार घोष, एसडीसी संतोष कुमार, मेला संवेदक जितेंद्र कुमार सिंटू, आभाष आनंद झा ने संयुक्त रूप से किया.