रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर इन दिनों पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। नगर में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ ही गणेशोत्सव सहित अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं भाई चारे के साथ मनाने को ध्यान में रखते हुए।आज मंगलवार शाम 6 बजे के लगभग पुलिस थाना siवीर सिंह देवड़ा, asi शंकर सिंह, asi सीताराम तेनिवार, प्रधान आरक्षक हेमंत जा।