चाचौड़ा ब्लॉक के लामाखेड़ा शासकीय हाई स्कूल से लगा हुआ गांव में श्मशान घाट है। 8 सितंबर को शिक्षक बच्चों और ग्रामीणों ने वीडियो जारी किया है जिसमें कहा, गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका स्कूल के पास अंतिम संस्कार मुक्ति धाम में किया गया। चीता का धुआं स्कूल में आता है बच्चे शिक्षक डरते है परेशान होते है पड़ नही पाते। मुक्तिधाम को शिफ्ट करने मांग की।