कन्नौज जिले की इंदरगढ़ थाना क्षेत्र की पूराराय गांव निवासी आशीष के घर में चोरी हो गई है। पत्नी अलका ने बताया इंदरगढ़ थाने में दिए रविवार की सुबह 8 बजे दिए शिकायती पत्र में बताया है।वह अपनी सास के साथ छत पर सो रही थी। अज्ञात चोर दीवार के सहारे घर में घुसे और सेफ से जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए है।