खबर हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जाना बाजार की है, जहां जाना बाजार चौराहे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में सड़कों पर धमाल मचा रहे छुट्टा गोवंश लड़ते नजर आ रहे हैं, वीडियो देर शाम अंधेरे का है, जहां पर बाजार में भीड़ भाड़ दिखाई दे रही है, तो वहीं इसी बीच दो छुट्टा गोवंश आपस में भरे चौराहे पर भीड़ गए, काफी दूर तक दोनों लड़ते रहे।