डौकी थाना क्षेत्र के नगला केसों गांव में बुधवार शाम सरेराह हुई ज्वेलर दंपति के साथ हुई लूट ने इलाका पुलिस के लिए कड़ी चुनौती पेश की है। कबीस गांव में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले सराफ संजय और उनकी पत्नी के साथ यह चौथी वारदात है। इससे पहले दो बार उनकी दुकान में चोरी और एक बार लूट हो चुकी है। अब आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर की गई यह चौथी वारदात पुलिस के लिए