जालोर-सिरोही की पेयजल समस्या के समाधान के लिए सांसद लुंबाराम चौधरी ने बुधवार दोपहर 1 बजे गुड़गांव स्थित वाप्कोस कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने वाप्कोस कंपनी के अधिकारियों के साथ माही कडाना बांध के पानी को सुजलाम सुफलाम परियोजना के माध्यम से क्षेत्र तक पहुंचाने पर विचार-विमर्श किया।