हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ब्रजघाट तीर्थ नगरी पर सरकार की रोक लगाने के बाद भी श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन करने के लिए पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण और उच्च न्यायालय के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी गंगा में मूर्ति विसर्जन हो रहा है।क्योंकि गंगा में मूर्ति विसर्जन करने से प्रदूषण बढ़ेगा और जलीय जीवों के लिए खतरा बढ़ेगा।