मेराल थाना क्षेत्र के पढुआ गांव के बुजुर्ग रामदेव बियार ने मंगलवार को विवादित भूमि पर सरकारी आवास बनाने को लेकर एसपी को आवेदन सौपा है।दिए गए आवेदन में रामदेव बियार ने कहा है कि उनके और गांव के रविन्द्र बियार, सजंय बियार और शान्ति देवी के साथ भूमि विवाद चल रहा है।मामला न्यायालय में लंबित है। फिर भी उन लोगों के द्वारा जबरदस्त विवादित भूमि पर सरकारी आवास बनाया