सिरसा पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारी चोट करते हुए एक बडे गिरोह का भंडाफोड किया है।इस कार्यवाही मे2किलो696ग्राम अफ़ीम मामले मे दो और आरोपियो को गिरफ्तार किया है।डीएसपी ने कहा कि पूछताछ मे खुलासा हुआ है कि नेपाल से हवाला के ज़रिए पेमेट आती थी इस मामले मे 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए है।