केकड़ी शहर थाना पुलिस ने चैक अनादरण के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी को सोमवार को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी को सोमवार दोपहर बाद 3 बजे न्यायालय में पेश किया है।जहाँ से न्यायाधीश ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश जारी किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी भीलवाड़ा जिले के बच्छखेड़ा निवासी देवकिशन गुर्जर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।