खोया मोबाइल वापस पाकर उपस्थित छात्राओं और गृहिणियों ने भी खुशी जाहिर की। सभी ने जीपीएम पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की कार्यवाही से आमजन का भरोसा पुलिस पर और मजबूत होता है। इस अवसर पर जिनके मोबाइल वापस दिलाए गए उनमें सर्प मित्र द्वारिका कोल, एडीपीओ सुचिता सिंह (अधिवक्ता) ।