चैक अनादरण के एक मामले में कार्यवाही करते हुए एक गिरफ्तारी स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। राजेश कुमार सिहाग सीआई ने बताया कि हैड कानि. राजकुमार ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए एनआईएक्ट अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी स्थाई वारंटी आरोपी वेदपाल पुत्र दयानन्द जाट उम्र 35 साल निवासी गोठया बड़ी पीएस राजगढ,चूरू को गिरफ्तार किया है।