उमरी बेगमगंज के बेलई अमदही मे हिंसक जानवर के हमले में युवक रविंद्र भारती घायल हो गया।हिंसक जानवर तेंदुआ होने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत है।सूचना पर वन विभाग की टीम ने घायल युवक का कुशलक्षेम पूछते हुए हिंसक जानवर के पैरों के निशान का जायजा लिया।घायल युवक अपने घर के बाहर रात मे सो रहा था कि अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने तेंदुआ की आशंका जताई