मधेपुरा मद्य निषेध विभाग ने सोमवार को चौसा थाना क्षेत्र के छोटी भटगामा वार्ड-13 में छापामारी कर 30.750 लीटर अवैध विदेशी शराब और 12 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई। इस मामले में रोशन कुमार को मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। विभाग ने जिले के अन्य स्थानों पर भी जांच अभियान चलाया।