रेहला पुलिस ने बुधवार को कोयला से लदे सात ट्रक को एनएच 75 रेहला - पड़ाव मोड़ मुख्य मार्ग से पकड़ा है। रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने शाम सात बजे जानकारी देते हुये बताया कि एसडीपीओ के द्वारा सभी कोयला लदे ट्रक को कागजात वेरीफिकेशन के लिए पकड़ा गया है। अगर कागजात ठीक पाया गया तो इन्हें छोड़ दिया जायेगा।