विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित होटवासी में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति के वाहन में आग लगा दी गई। वाहन में आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के साथ मामले की जांच में जुट गई है।