हिसार के ऋषि नगर में श्मशान घाट रोड पर सीवरेज लाइन धसने से लोग परेशान हो गए। रविवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन-चार दिनों से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज का ढक्कन टूटने से बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। वहीं इस मामले में संबंधित विभाग से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।