सरदारशहर के न्यू मार्केट कच्चा बस स्टैंड पर स्मार्ट लुक हेयर वीवग पॉइंट, पिछले कई वर्षों से गंजेपन के परेशान व्यक्तियों को फिर से उनकी खुशियां लौटा रहा है। स्मार्ट लुक हेयर वीविंग पॉइंट से महज 2 घण्टे में हेयर विग लगावा कर अपना गंजापन दूर कर सकते हैं, हेयर विग लगवाकर फिर से वही अपना पुराना लूक हासिल कर सकते हैं। जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।