देवीपाटन मंडल ने IGRS शिकायत निस्तारण मे प्रदेशभर मे पहला स्थान हासिल किया है। अगस्त 2025 की मासिक रैंकिंग मे देवीपाटन मंडल को 120 मे से 105 अंक मिले और 87%से अधिक शिकायते गुणवत्तापूर्वक निस्तारित की गई।शुक्रवार 5 बजे मंडलायुक्त ने बताया ईमानदारी से जनता की समस्याओ का समाधान ही प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस उपलब्धि ने मंडल को प्रदेश मे अव्वल बना दिया