गुना कैंट थाना क्षेत्र के खेजरा रोड पर युवकों में लाठी डंडों से मारपीट करते गुंडागर्दी का वीडियो 24 अगस्त दोपहर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में लाठी डंडों से कुछ युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं। प्रथम दृष्टता बताया गया वीडियो मारपीट कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से वायरल किया गया है। फिलहाल मारपीट युवकों में क्यों हुई, कारण स्पष्ट नहीं हो सका।