आज सोमवार को कुल्लू जिला की हजारों महिलाएं कुल्लू के सेऊबाग में एनटीटी के साक्षात्कार के लिए पहुंची थे लेकिन उनमें से कई महिलाओं के हाथ निराशा लगी इस मौके पर आज सोमवार करीब 5 बजे अंशु वर्मा ने बताया कि उन्होंने 2013 में एनटीटी का इग्नू से 1 साल का डिप्लोमा किया था और अब लंबे इंतजार के बाद सरकार ने भर्ती निकाली लेकिन अब साक्षात्कार में नहीं मिल रही हैमान्यता