विधायक मनोज न्यागंली के आवास पर जलदाय विभाग के अधिकारियों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निरतंर पेयजल सप्लाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विधायक न्यांगली के साथ विचार-विमर्श किये। पानी सप्लाई को लेकर गंभीरतापूर्वक कार्य करने और हर कार्य की मोनिटरींग कर उसको धरातल पर लागू करने के लिए निर्देश दिए है। कहा कार्य के प्रति लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।