आर्य समाज भाण्डवा के 25 वें स्थापना दिवस पर 6 व 7 सितम्बर को भाडवा में होने वाले आर्य सम्मेलन के उपलक्ष्य में आर्यवीर दल आर्यवीर दल चरखी दादरी एवं सर्वहित साधना न्यास के तत्वावधान में चल रही वेद प्रचार यात्रा के दौरान आर्यनगर स्थित स्कूल व खोरड़ा में आज शुक्रवार को दोपहर 2 बजे एक दिवसीय प्रेरणा सभा का आयोजन किया गया।