श्री राणी सती मन्दिर आमला टोला चाईबासा में दो दिवसीय भादो-अमावस्या महोत्सव के प्रथम दिन पर आज दुर्गा स्वरूपिणी मां के त्रिशूल विग्रह पर दिव्य स्नान के पश्चात श्रृंगार किया गया। महिलाओं द्वारा मां के दोनों हाथों और चरणों में मेहंदी लगा कर मेहंदी उत्सव मनाया गया। 23 अगस्त को प्रातः मंगला आरती , अमावस्या स्वस्तिक पूजन, सवामनी भोग, ज्योत-आरती होगा।